Banking

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye मात्र 5 मिनट में (Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye)

बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये ?

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye मात्र 5 मिनट में (Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye) : दोस्तों आज  में आपको बताने वाला हु की बिना ATM  कार्ड के आप अपने ही फ़ोन में PHONEPE APPLICATION घर बैठे चला सकते हे बिना कही पर जाये , बहोत ही आसान तरीका हे दोस्तों मेने बहोत ही अच्छे  से इस ARTICLE  में STEP BY STEP आपको समझाने  की कोशिश करी हे.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

इससे आप दोस्तों UPI,BARCODE SCANNER  ,रिचार्ज ,डिश रिचार्ज ,EMI,ETC जैसी सुविधा चालू कर सकते हे ये सुविधा चालू करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरुरत नहीं हे. PhonePe चालू करने के लिए आपको आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर, एंड्राइड मोबाइल की जरुरत होगी.

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye (PhonePe Download) ?

दोस्तों  सर्वप्रथम आपको आपके फोन के प्ले स्टोर के अंदर जाना है प्ले स्टोर के अंदर जाने के बाद आपको सर्च करना है PhonePe एप्लीकेशन

  • PhonePe एप्लीकेशन आने के बाद आपको उसको डाउनलोड करना है उसके बाद उसको इंस्टॉल करना है
  • डाउनलोड होने के बाद आपको आपका फोन पर PhonePe ओपन करना है उसके बाद आपको आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है वह आपका मोबाइल नंबर उसमें डायल करना है
  • नंबर डायल करने के बाद procced करो फिर एक OTP आएगा उसका WAIT करना है ओटीपी आने के बाद आपको ओटीपी डायल करना है
  • ओटीपी डायल करने के बाद आपका जो PhonePe है वह चालू हो जाएगा चालू होने के बाद add account आपको show होगा उस पर आपको क्लिक करना है 
  • अब दोस्तों आपके जो बैंक अकाउंट है उसके अंदर आपके जो Bank Account मोबाइल नंबर से लिंक है वह बैंक आपको सर्च करनी है सर्च करने के बाद जो बैंक है उसको सिलेक्ट करना है 
  • सिलेक्ट करने के बाद आपका जो बैंक से मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर आपके फोन के अंदर होना जरूरी है उससे आपका फोन verify करेगा
  • verify करने के बाद successfully bank added लिखा हुआ आ जाएगा जिससे आपकी बैंक successfull आपके फोन के अंदर add हो चुकी है 
  • successfully add होने के बाद आपको डेबिट कार्ड नंबर डालने के लिए option आ रहा होगा तो वहां पर आपको click नहीं करना है simly back कर देना है
  • अब दोस्त आपको फोन के Play Store पर जाना है वहां जाने के बाद आपको सर्च करना है BHIM (Making india cashless) Application download करना है 
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye मात्र 5 मिनट में (Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye)
  • Download करने के बाद आपको एप्लीकेशन Open करनी है Open करने के बाद आपको Language Select करने का Option आ रहा होगा वहां पर आपको आपकी Language Select करनी है
  • Language Select करने के बाद आपको Allow ऑप्शन आ रहा होगा Permission मांग रहा होगा वहां सब जगह आपको Allow करना है
  • अब आपको आपका सिम कार्ड Choos करना है जिसमें यह जो भी सिम आपके Link हो उसे आपको Click करना है अब आपका जो मोबाइल नंबर है वह Bhim एप्लीकेशन से Verify होगा
  • दोस्तों अब आपके फोन के अंदर Passcode डालने का Option आ रहा होगा वहां आप आपका 4 अंक का कोई भी Password डाल सकते हैं 
  • Passcode डालने के बाद आपको बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है वहां आपकी जो भी बैंक है वह आपको वहां पर दिखाई दे रही होगी उसके ऊपर आपको क्लिक करना है 
  • क्लिक करने के बाद दोस्तों आपको Forget UPI Pin लिखा होगा वहां पर आपको क्लिक करना है
  • दोस्तों अब आपको दो ऑप्शन Show हो रहे होंगे कि Debit card और आधार कार्ड आपने आज से पहले अगर Upi Id नहीं बनाई है तो आपको 2 ऑप्शन show हो रहे होंगे इसमें आधार कार्ड भी आपको दिखाई दे रहा होगा 
  • अब आपको आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है
  • दोस्तों थोड़े प्रोसेसिंग के बाद आपको आपके आधार कार्ड का लास्ट 4 अंक डालने का बता रहा होगा वहां पर आपको आपका लास्ट आधार कार्ड का चार अंक डालना है
  • अब दोस्तों आपको आपका यूपीआई पिन Creat कर देना है जिससे आप की बैंक का Balance चेक कर सकते हैं किसी भी Qr code में आप अब पैसा भेज सकते हैं 
  • दोस्तों अब मैंने ऊपर पूरे Detail में बता दिया है कि आप बिना डेबिट कार्ड से भी आपका GOOGLE PAY, PhonePe, PAYTM, वगैरह सारी Applicaiton आप On कर सकते हैं और किसी को भी पैसा भेज सकते हैं या फिर पैसा मंगा सकते हैं
  • उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर मेरा आर्टिकल आपको पसंद आया है तो Please अभी मेरे इस पेज को फॉलो कीजिए और अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो प्लीज मुझे कमेंट कीजिए मैं आपको उसका रिप्लाई जरूर दूंगा

Related Post :

FAQ’S : (सवाल- जवाब)

Q1: आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें

Ans. Phone चलाने के लिए दोस्तों आपके जो बैंक में मोबाइल नंबर दिया हुआ है Resistered वह आपके पास होना जरूरी है वह अगर आपके पास होगा तो आप Phonepe एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसके अंदर आधार कार्ड का ऑप्शन आएगा जिससे आप UPI आईडी बना सकते हो उस UPI आईडी की मदद से आप अपने बैंक का Balance चेक कर सकते हो और किसी को भी बैलेंस भेज सकते हो या फिर आप किसी से बैलेंस मंगा भी सकते हो

Q2: आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनेगा ?

Ans. UPI पिन बनाने के लिए दोस्तों आपके फोन के अंदर BHIM एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है उसके अंदर जाने के बाद आपको आधार कार्ड सिलेक्ट करना है उसके बाद आपको आपके आधार कार्ड के लास्ट फोर डिजिट Enter करने हैं Enter करने के बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा वो OTP डालने के बाद आपको यूपीआई पिन Genrate करने का ऑप्शन आएगा वहां से आप आपका यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस आर्टिकल में बताया गया है कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पर अकाउंट बना सकते हैं अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड नंबर डालकर वीपीए आईडी बनाना चाहते हैं तो ऊपर दिए हुए पूरा प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसान तरीके से आप बना सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको पूरा आर्टिकल समझ में आया होगा अगर कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं अगर हमारे ब्लॉग पेज पर पहली बार आए हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लीजिए आगे इसी टाइप का अपडेट पाने के लिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button