Banking

HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 (HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का क्या फायदा ?)

HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 (HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का क्या फायदा ?)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 (HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का क्या फायदा ?) : यदि आप सबसे अच्छी सुविधाओं वाला बैंक अकॉउंट चाहते है, तो आप HDFC बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है | किन्तु एचडीएफ़सी बैंक में खाता खुलवाने के लिए अधिक न्यूनतम राशि की जरूरत होती है, जिस वजह से अधिकतर लोग खाता खुलवाने के लिए दूसरी बैंको का चुनाव कर लेते है | लेकिन अब HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करने लगी है.

अगर आप ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने हैं | तो रूरल एचडीएफसी बैंक में मंथली एवरेज 5000 है और शहरी या मेट्रो सिटी में HDFC Bank Saving Account ओपनिंग करवाने के लिए मंथली लिमिट ₹10000 आपको अपने बैंक खाते में रखना होता है | अगर आप इससे कम पैसा अपने बैंक खातों में रखते हैं. तो HDFC Bank Saving Account खोलने पर आप को पेनल्टी भरनी होगी आपको इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है| कि किस बैंक और किस खाते पर आपको कितना मिनिमम शुल्क अपने बैंक खाते में रखना होता है.

HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का क्या फायदा ?

दोस्तों भारत में जितने भी बड़े-बड़े बैंक है प्राइवेट सेक्टर बैंक है जैसे कि एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक इन बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए एक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है वाणिज्य बैंक की तरफ से फार्मर बैंक अकाउंट प्रोवाइड किया जाता है जिसको आप कंपलीटली जीरो बैलेंस अकाउंट की हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं अगर अब एफ सी बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए पूरा डिटेल पढ़कर खोल सकते हैं

HDFC बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?

  • HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
  • InstaAccount ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • Mobile Number एंटर करें
  • Aadhaar Number सेलेक्ट करें
  • OTP वेरीफाई करें
  • Account Type सेलेक्ट करें
  • Bank Branch सेलेक्ट करें
  • पर्सनल डिटेल एंटर करें
  • एड्रेस डिटेल एंटर करें
  • व्यावसायिक डिटेल्स एंटर करें
  • नॉमिनी डिटेल्स भरें
  • KYC वेरिफिकेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें
  • HDFC इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें
HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 (HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का क्या फायदा ?)

Features : 

  • सुरक्षित जमा लॉकर और सुपर सेवर सुविधाओं का लाभ उठाएं।
  • सभी व्यक्तिगत खाताधारकों के लिए नि:शुल्क पासबुक सुविधा
  • शाखाओं और एटीएम में मुफ्त नकद और चेक जमा का आनंद लें।
    अपने मुफ़्त रुपे कार्ड से अपना खाता एक्सेस करें
  • एटीएम / आरटीजीएस / एनईएफटी / समाशोधन / शाखा नकद सहित प्रति माह 4 मुफ्त
  • Free lifetime BillPay
  • Free InstaQuery facility
  • Free e-mail statements

Fees & Charges :

  • Minimum Average Balance Requirements : NIL
  • Charges applicable on non-maintenance : NIL
  • Cheque Book : Free

अगर अभी से अकाउंट को खोलना चाहते हैं और पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए वीडियो को पूरा देखकर इस अकाउंट को खोल सकते हैं –

इस अकाउंट को छोड़कर HDFC बैंक में और भी बहुत सारे अकाउंट है जिसका लिस्ट अब नीचे देख सकते हैं अगर आप चाहते हैं इनमें से कोई बैंक अकाउंट खोलने के लिए तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जरूर खोल सकते हैं  –

  • Savings Max Account
  • Regular Savings Account
  • Women’s Savings Account
  • DigiSave Youth Account
  • Senior Citizen’s Account

ऊपर जितने भी बैंक अकाउंट है सभी बैंक अकाउंट को अब घर बैठे अपने मोबाइल से फिर कंप्यूटर से खोल सकते हैं अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो ऑनलाइन बहुत ही आसान तरीके से अब खोल पाएंगे यहां पर एक ध्यान देने वाले चीजें हैं आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक रहना बहुत ही जरूरी है और वीडियो केवाईसी कंप्लीट करके आपके अकाउंट को फुल्ली एक्टिवेट कर सकते हैं. 

Related Post :

HDFC All Popular Bank Account Details : Click Here

HDFC बैंक में कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा है ?

दोस्तों अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो बहुत सारे क्रिकेट क्लब को मिल जाएगा और इनमें से कुछ क्रेडिट कार्ड है जो एचडीएफसी बैंक की तरफ से बहुत ही अच्छा ऑफर दिया जाता है पहला नंबर पर है एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड इस क्रेडिट कार्ड कब जरूर से ले सकते हैं इनमें आपको 5% कैशबैक देखने को मिलेगा

HDFC बैंक में प्रिय प्रूफ ऑफर कैसे लें ?

दोस्तों अगर आप एचडीएफसी बैंक से कोई भी लोन या फिर क्रेडिट कार्ड प्रिय प्रूफ ऑफर लेना चाहते हैं तो इस देश से बैंक खाता रहना बहुत ही जरूरी है, अगर अब हर महीने कुछ पैसा ट्रांजैक्शन करते हैं एचडीएफसी बैंक अकाउंट खोल कर तो 6 महीने के अंदर आपको फ्री अप्रूव ऑफर देखने को मिल जाएगा 

HDFC बैंक में VIDEO KYC करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?

दोस्तों सिर्फ एचडीएफसी बैंक नहीं किसी भी बैंक  में अकाउंट खोलने के लिए या फिर क्रेडिट कार्ड का केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होता है अगर आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो आप घर बैठे वीडियो केवाईसी यानी कि आप फुल केवाईसी कर सकते हैं.

HDFC बैंक जैसे और कौन सा बैंक है जहां पर जीरो बैलेंस अकाउंट मिलता है ?

दोस्तों अगर आप एसवीसीबैंक जैसे और किसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आईसीआईसी बैंक की तरफ से माइंड सेविंग्स अकाउंट है जिसमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं इसके अलावा कोटक 811 अकाउंट है जो कि आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट प्रोवाइड करता है वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ और एसबीआई योनो एप की माध्यम से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं

दोस्तों एचडीएफसी बैंक अकाउंट के बारे में जितने भी जानकारी था आप सबको बता दिया अगर और भी कुछ ज्यादा जानना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक अकाउंट की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, अगर कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं अगर हमारे ब्लॉक पेज पर पहली बार आए हैं तो जरूर फॉलो कर लीजिए हमारे सारे सोशल मीडिया को भी फॉलो कर सकते हैं मिलता हूं ना किसी आर्टिकल के साथ अब तक जय हिंद वंदे मातरम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button