Loan

फोनपे से लोन कैसे ले (Phonepe से Personal Loan Kaise Le 2023)

फोनपे से लोन कैसे ले (Phonepe से Personal Loan Kaise Le 2023) : आपका स्वागत है Loan Kaise Le के एक और New आर्टिकल के साथ ,दोस्तों विज्ञान जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है वैसे ही हमारी जरूरत  उतनी तेजी से बढ़ रही है इस जरूरत  के काम को पूरा करने के लिए आपको पैसों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

कभी-कभी दोस्तों आपको अर्जेंटली पैसों की जरूरत होती है और आपके रिलेटिव और फ्रेंड्स आपको पैसे देने से मना कर देते हैं यहां तक कि आपको बैंक भी लोन नहीं देती है ऐसे में दोस्तों अगर आप आपके फोन के अंदर Phonepe एप्लीकेशन Use करते हैं तो आप इसी एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से आप अपने फोन के अंदर पर्सनल लोन ले सकते हैं

PhonePe loan kaise milta hai : 

दूसरी बहुत सारी एप्लीकेशन की तरह जैसे ऑनलाइन बहुत सारी एप्लीकेशन आप सर्च करोगे तो आपको लोन देने वाली एप्लीकेशन आपको  मिल जाएगी उसी तरह Phonepe App ने भी फोन पर Phonepe Personal Loan  शुरू कर दिया है जिससे आप Phonepe  से ही लोन ले सकते हैं

Phonepe एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत ही आसान है जो लोन लेने की सुविधा है वह Paperless सुविधा है जिससे आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं हैं आप घर बैठे आपके फोन से ही लोन ले सकते हैं.

Related Post :

फोनपे से लोन कैसे ले ?

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च करना है PhonePe UPI Payment एप्लीकेशन
  2. इस एप्लीकेशन को सबसे पहले डाउनलोड करना है उसके बाद इंस्टॉल करना है फिर आपको ओपन करना है
  3. ओपन करने के बाद आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है
  4. ओटीपी आएगा ओटीपी आपको दर्ज करना है और Proceed पर क्लिक करना है
  5. अब आपके फोन के अंदर PhonePe एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा
  6. Next Step  में आपको Profile वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है
  7. यहां आने के बाद आपको Add Bank Account  पर क्लिक करना है
  8. अब यहां से आपका कोई भी बैंक अकाउंट होगा वह आपको Add कर लेना है
  9. अब आपको Back करके होम पेज पर आ जाना है
  10. यहां पर आपको Loan repayment  ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा वहां पर आपको क्लिक करना है
  11. यहां आने का बाद आपको ऊपर सर्च करना है Loan 
  12. सर्च करने के बाद आप देख सकते हैं कि बहुत सारी कंपनियां आपको दिखाई दे रही है यह सारे कंपनियां लोन प्रोवाइड करती हैं
  13. आप किसी भी कंपनी से इसमें से लोन ले सकते हैं हम Branch Personal Loan  कंपनी देखेंगे
  14. अब यह नाम आपको कॉपी करके प्ले स्टोर पर जाना है वहां जाने के बाद आपको यही नाम सर्च (Past) करना है
  15. इस नाम एप्लीकेशन आएगी इसको ऐप को डाउनलोड कर  के इंस्टॉल कर लेना है
फोनपे से लोन कैसे ले (Phonepe से Personal Loan Kaise Le 2023)

फोनपे से लोन कैसे ले : Branch Personal Loan

  • ऐप ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है
  • अब कंटिन्यू करने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है
  • न्यू इंटरफेस ओपन होगा यहां पर आपको क्लिक करना है I’m new to Branch
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • Register New Account पर क्लिक करना है और ओटीपी का इंतजार करना है
  • OTP  दर्ज करने के बाद आपको कुछ Permission  मांगी जाएगी वहां पर आपको Allow पर क्लिक करना है
  • यहां पर आप देख सकते हैं जो लोन दिखाई जा रही है वह 0 दिखाई जा रही है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंदर आपने अभी तक आपका कोई इंफॉर्मेशन दर्ज नहीं करी है
  • सबसे पहले आपको आपके ऊपर साइड प्रोफाइल वाला जो ऑप्शन है वहां पर क्लिक करना है
  • उसके बाद प्रोफाइल लिखा हुआ दिखाई दे रहा है वहां पर क्लिक करना है वहां पर आपको  कुछ  Basic Detail दर्ज करनी होगी
  • Basic Detail दर्ज करने के बाद आपको Save क्लिक करना है
  • अब आपको Back  करके होम पर आना है यहां पर आप देख सकते हैं अप्लाई फॉर ए लोन पॉपअप आपको दिखाई दे रहा है वहां पर आपको क्लिक करना है
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि ₹500 से लेकर ₹40000 तक आप लोन ले सकते हैं
  • Start Your Loan Application पर क्लिक करना है
  • अब आपको परमिशन Allow Access  पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको आपकी Identity Type सिलेक्ट करनी है
  • आप आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी एक सिलेक्ट कर सकते हैं
  • कोई भी एक सिलेक्ट करने के बाद यहां पर आपको आपका जो आईडेंटिटी है वह आपको अपलोड करना है और आपकी एक सेल्फी फोटो लेकर आपको अपलोड करनी है
फोनपे से लोन कैसे ले (Phonepe से Personal Loan Kaise Le 2023)

Aadhaar Card se Loan Kaise Le

  • Firstly आपको आधार कार्ड अपने सिलेक्ट किया है तो आधार कार्ड वाला ऑप्शन Show हो रहा है वहां पर आपको क्लिक करना है आपको एक कैमरा ओपन होगा वहां पर आपको आपका आधार कार्ड का एकदम क्लियर फोटो क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आधार कार्ड की Backside का फोटो भी आपको अपलोड करना है उसके लिए कैमरा Open  हुआ होगा बैक साइड का फोटो भी आपको क्लिक करना हैऔर सबमिट पर क्लिक करना है
  • उसके बाद Selfie वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है एक कैमरा ओपन होगा वहां से आपको आपकी वाइट बैकग्राउंड वाली एक फोटो आपको क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करना है
  • अब जो लोन अमाउंट है वह आपको कौन से खाते में चाहिए उसके लिए आपको सबसे पहले आपकी बैंक का नाम सिलेक्ट करना है
  • नीचे साइड आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है
  • अब न्यू पेज ओपन होने के बाद आप देख सकते हैं कि आपको कितने तक की लोन मिल रही है 
  • यहां पर जो आपको लोन नहीं मिल रही होगी वहां पर एक Lock का Symbol बना हुआ होगा
  • अब आपको जो लोन अमाउंट है वह आपको सिलेक्ट करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है
  • आपको ऐसे ही Continue पर क्लिक करेंगे जो लोन अमाउंट है वह आपके खाते में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दी जाएगी
  • अब पैसा आपके खाते में सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो गया है और अब आप चाहते हैं कि जो अमाउंट है वह आपके अकाउंट से Monthly Auto डेबिट कैसे होगा
  • आपको Application के Home Screen पर आ जाना है
  • यहां आने के बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको Financial Account सिलेक्ट करना है
  • यहां पर आपको दिखाई देगा ऑटो डेबिट वाला ऑप्शन इस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपको ऑटो डेबिट लिखा हुआ है उसको Enable कर देना है
  • अब आपके खाते से पैसा हर Month Auto Debit  स्टार्ट हो जाएगा

Apply Now

Detail Of Branch Personal Loan (ब्रांच पर्सनल लोन की जानकारी)

  • इस एप्लीकेशन की 4.5 Rating है यह लोन Paperless लोन है 
  • Time Period:- 62 days To  6 Months 
  • Rate Of interest:- 40% Approx
  • Processing Fee:- Not Mention
  • Loan- 750 rs  to 50000 rs 
  • Approval Time – 5 Minute
  • Address- C-20, G Block Rd, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East ,Mumbai, Maharashtra

App Permission : Camera, Location, Sms, Storage, Other All Most Full Date Read

Bajaj EMI Card Kaise Banaye

तो दोस्तों इस तरह आप आपके फोन से इंसटैंटली ब्रांच पर्सनल कैश लोन एप से लोन ले सकते हो 

उम्मीद करता हूं दोस्तों आज  हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा कि किस तरह आप अपने अकाउंट में लोन ले सकते हैं आर्टिकल पसंद आया है तो आप भी आपके फ्रेंड्स या  फैमिली मेंबर्स के साथ हमारा यह आर्टिकल आप शेयर कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पढ़ने में कोई भी परेशानी हुई हो तो हम आपसे  माफी मांगते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button