Aadhaar Card

Aadhar Banking Kaise Shuru Kare ? आधार बैंकिंग (AEPS) क्या है इस से पैसे कैसे कमाए 2023

Aadhar Banking Kaise Shuru Kare ? : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट की आज की इस नई पोस्ट आधार बैंकिंग (AEPS) क्या है और आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे कैसे कमाए 2023 में। आज की इस पोस्ट में दोस्तों मैं आपको एक बहुत ही शानदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यह आपकी काम पर डिपेंड करता है कि आप कितना काम करते हो। इससे लगभग आप 500 से 1000 प्रतिदिन कमा सकते हो अगर आप अच्छे से काम करोगे तो। 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि आप आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे किस तरीके से कमा सकते हो पूरी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में मिलने वाली है। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहना। दोस्तों आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे कैसे कमाए है जानने से पहले हमें यह जान लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आधार बैंकिंग (AEPS) आकर क्या होता है। क्योंकि इसके बाद आपको इस टॉपिक को समझने में काफी ज्यादा आसानी होगी।

आधार बैंकिंग (AEPS) क्या है ?

चलिए दोस्तों सबसे पहले हम आपको आधार बैंकिंग (AEPS) के बारे में छोटी मोटी जानकारी प्रदान कर देते हैं और बताते हैं कि आधार बैंकिंग (AEPS) क्या है। आधार बैंकिंग यानी Aeps का फुल फॉर्म aadhar banking enabled system होता है। ज्यादातर लोग ऐसे आधार बैंकिंग (AEPS) के नाम से जानते हैं। आधार बैंकिंग (AEPS) एनेबल्ड सिस्टम की मदद से आप बिना किसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बिना सीएससी सेंटर और ईमित्र सेंटर से पैसों का लेनदेन बड़ी आसानी से कर सकते हो। आप चाहो तो जन सेवा केंद्र से भी लेनदेन कर सकते हो। 

दोस्तों जब भी आप मार्केट में कहीं पर जाते होंगे तो आपने अक्सर देखा होगा कि और सारी दुकानों के बाहर आधार एटीएम लिखा होता है वह दुकान ई-मित्र की हो सकती है या फिर किसी और चीज की भी हो सकती है। तो हा दोस्तों वह सभी लोग आधार बैंकिंग (AEPS) की मदद से ही पैसे निकालते हैं और लेन-देन करते हैं। जैसा कि दोस्तों आपको पता ही होगा जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से या फिर एटीएम पैसे निकालते हो तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है लेकिन जब आप आधार बैंकिंग (AEPS) की मदद से ईमित्र या फिर जन सेवा केंद्र कहीं से पैसे निकलवा ते हो तो वहां पर आपको थोड़ी बहुत एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं। 

यहां पर यह लोग केवल आपसे आपका आधार कार्ड नंबर लेते हैं और आपका फिंगरप्रिंट लगाने के बाद आपके बैंक अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं और उसी से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं अगर आपको केस में पैसे चाहिए होते हैं तो वह निकाल कर दे देते हैं। तो चलिए दोस्तों अब पोस्ट में आगे बढ़ते हुए हम जान लेते हैं कि आप आधार बैंक इन को किस तरीके से चालू करवा सकते हो और कैसे किस तरीके से कमा सकते हो आपको इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे।

Related Posts :

आधार बैंकिंग (AEPS) को चालू करने में कितना खर्चा आता है :

चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि अगर आप आधार बैंकिंग (AEPS) की सर्विस को अपने लिए स्टार्ट करवाना चाहते हो तो आपको इसे एक्टिवेट कराने के लिए कितना खर्चा आएगा। यहां पर दोस्तों हम मैं आपको बता दूं कि आधार बैंकिंग (AEPS) को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले एक बायोमेट्रिक मशीन की जरूरत पड़ती है और दूसरे नंबर पर आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। आप चाहो तो लैपटॉप की जगह मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन वह इतना ज्यादा अच्छा नहीं रहता है। बायोमेट्रिक मशीन दो तीन तरह की आती हैं उनमें से आप कोई भी ले सकते हो जिसमें पंद्रह सौ से लेकर ₹3000 तक आपको प्राइस देखने को मिल जाता है।

Aadhar Banking Kaise Shuru Kare ? आधार बैंकिंग (AEPS) क्या है इस से पैसे कैसे कमाए 2023

Biometric Device Buy : 

आधार बैंकिंग (AEPS) सिस्टम चालू कैसे करें ?

दोस्तों आधार बैंकिंग (AEPS) सिस्टम चालू करने के लिए बहुत सारे तरीके आपको देखने को मिल जाती हैं उनमें सबसे पॉपुलर 3 तरीके हैं जिनकी मदद से आप आधार बैंकिंग (AEPS) सिस्टम को चालू कर सकते हो और पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो।

1) सीएससी सेंटर के माध्यम से

2) बैंक ई मित्र बनकर

3) रिटेलर बन कर

आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे कैसे कमाए ?

चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि आप आधार बैंकिंग (AEPS) की मदद से पैसे किस प्रकार कमा सकते हो। तो दोस्तों यहां पर कमाई करने के सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीके दो तरीके हैं।

पहला तरीका : 

आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है वह है कि आपको हर ट्रांजैक्शन पर बैंक के द्वारा कमीशन दिया जाता है। यहां पर दोस्तों जो कमीशन आपको मिलता है वह आपके ट्रांजैक्शन अमाउंट पर डिपेंड करता है। जैसे कि दोस्तों आप ₹1000 निकालते हो तो आपको 3.92 रुपए मिलते हैं। अगर आप किसी के अकाउंट से ₹2000 निकालते हो तो आपको यहां पर ₹7 और 92 पैसे मिलते हैं। यही बात की जाए तो अगर आप ₹10000 निकालते हो तो आपको ₹11.92 मिलते हैं। 

दूसरा तरीका: 

चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में। दोस्तों जब भी कोई कस्टमर आप से पैसे निकलवा ता है तो आप उससे एक्स्ट्रा चार्ज कर सकते हो जो कि ज्यादातर आधार बैंकिंग (AEPS) वाले लोग करते हैं। जैसे कि अगर कोई ₹1000 निकाल पाता है तो आप उससे 1% यानी कि ₹10 एक्स्ट्रा ले सकते हो। और इसी तरीके से अगर कोई ₹10000 निकलवा ता है वह आप उससे 20 से लेकर ₹50 तक एक्स्ट्रा ले सकते हो। 

तो दोस्तों यहां पर देखा जाए तो आप पहले तरीके और दूसरी तरीके दोनों को मिलाकर आधार बैंकिंग (AEPS) की मदद से रोजाना 15 से 20 ट्रांजैक्शन करते हो तो 400 से ₹500 बड़ी आसानी से कमा सकते हो। 

Spice Money ID FREE : Call / WhatsApp 8597599864

Spice Money App : Get Now

Fino CSP & Distributor ID : Call / WhatsApp 8597599864

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आधार बैंकिंग (AEPS) क्या है आधार बैंकिंग (AEPS) से पैसे कैसे कमाए। मैं आशा करता हूं कि हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि आधार बैंकिंग (AEPS) की मदद से आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हो। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें और अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको आधार बैंकिंग (AEPS) से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button