Loan

Bajaj finserv se personal loan kaise le 2023 (Bajaj Finance पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में)

Bajaj finserv se personal loan kaise le 2023 (Bajaj Finance पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Bajaj finserv se personal loan kaise le 2023 (Bajaj Finance पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में) : बजाज फींसर्व एप्लीकेशन में एक न्यू अपडेट आइ  जिसमें आप पर्सनल लोन ले सकते हैं दोस्तों आज इस लेख में हम जानने वाले हैं कि यह पर्सनल लोन आप किस तरह ले सकते हैं यह लोन में कितना इंटरेस्ट लगने वाला है इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

बजाज फींसर्व पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है अगर आप बजाज फींसर्व पर्सनल लोन लेते हैं तो इस से क्या बेनिफिट होने वाले हैं बजाज फिनसर्व से कितने रुपए तक की लोन मिलती है लोन लेने के बाद कितना समय मिलता है लोन रीपेमेंट करने में यह सारी बातें आज हम इस लेख में पूरी डिटेल से  बताने वाले हैं

बजाज फिनसर्व एप्लीकेशन App से आप यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इससे आपको क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध होता है आप इसमें इंश्योरेंस भी कर सकते हैं और अगर कोई आप पर लोन है तब उसकी EMI  भी Pay कर सकते हैं  लोन लेने के लिए कितने रुपए तक का Interest लगता है चलिए देखते हैं

Bajaj Finserv ऐप में कितना  ब्याज लगता है ? ( Rate Of Interest )

अगर आप बजाज फिनसर्व एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको सालाना इंटरेस्ट 12 % से लेकर 34 % तक लगता है आप कितने रुपए की लोन ले रहे हैं इसके ऊपर डिपेंड करता है कि आप पर कितना इंटरेस्ट लगने वाला है

Bajaj Finserv ऐप में लोन लेने के लिए क्या लायकात चाहिए ? ( Eligibility )

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की एक  स्थिर सैलरी होनी चाहिए अथवा तो वह एक सरकारी नौकरी वाला कर्मचारी होना चाहिए
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए 

Bajaj Finserv लोन  पाने के लिए कौन  से दस्तावेज जरूरी है ?  (Required Documents )

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Bank Passbook
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Salary Slip

Bajaj Finserv लोन कैसे लेते हैं ? ( How to apply Bajaj Finserv loan )

  1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर जाकर बजाज फींसर्व एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है
  2. अब आपको एप्लीकेशन ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर आपका रजिस्ट्रेशन कर देना है
  3. Now Next Step मैं बजाज फींसर्व का होम मेनू ओपन हो जाएगा यहां पर आपको लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  4. लोन लेने के लिए Apply Now  पर क्लिक करना है
  5. अब आपको आपका नाम दर्ज करना है और कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है
  6. यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी आपको दर्ज करना है सबमिट पर क्लिक करें
  7. Next Step मैं आपको Choose करना है कि आप Salaried Person  हो या फिर Self Employed  हो 
  8. इतनी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद नेक्स्ट स्टेप में आपका जन्म तारीख दर्ज करना है और सिलेक्ट करना है कि इससे पहले आपकी कोई एमआई चालू है या नहीं
  9. अब आपको Get Offer  पर क्लिक करना है इससे आपको आपकी स्क्रीन पर दिखेगा की कितने रुपए तक की लोन आपको मिल सकती है
  10. अब आप जितना रुपए की लोन लेना चाहते हैं वह लोन अमाउंट आपको दर्ज करनी है और कितने मंथ के लिए आप लोन लेना चाहते हो वह सिलेक्ट करना है तथा Submit  करना है
  11. यहां पर आपको अब आपकी  लोन राशि का प्रोसेसिंग फीस  4 %  ब्याज दिखाया जाएगा
  12. अब आपको Apply Now  पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपसे आपकी जॉब की डिटेल फील करनी होगी
  13. नेक्स्ट स्टेप में आपको आपकी नेट बैंकिंग की आईडी पासवर्ड दर्ज करना है
  14. अब आपकी डिटेल वेरीफाई होने चली जाएगी  अगर आपकी सारी डिटेल सही होगी तो आपके लिए लोन अप्रूव कर दिया जाएगा
Bajaj finserv se personal loan kaise le 2023 (Bajaj Finance पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में)

बजाज कार्ड क्या होता है  ? (What is Bajaj Card )

आम जिंदगी में आप डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड तो आपने यूज़ किया ही होगा वैसे ही दोस्तो बजाज फींसर्व का एक बजाज कार्ड आता है इस कार्ड की मदद से आप 0%  ब्याज पर आप कुछ भी खरीदी कर सकते हैं इसके लिए आपको तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं है आप इसकी किस्त करवा सकते हैं 

यह कार्ड हुबहू क्रेडिट कार्ड जैसा ही होता है लेकिन इस कार्ड में अलग बात यह है कि इसमें आपको मंथली EMI Pay  करनी होती है इस कार्ड की मदद से आप महंगी चीज को छोटे-छोटे किस्त में भर सकते हैं वह भी जीरो परसेंट ब्याज पर

Bajaj Finserv एप्लीकेशन का फायदा क्या है ?

  • बजाज फिनसर्व में आपको 30000 से 2500000 रुपए तक की लोन मिलती है
  • इससे आप आपका बजाज कार्ड बना सकते हैं
  • अब जो लोन ले रहे हैं उसका टाइम पीरियड भी 12 Month से अधिक है
  • लोन आपके खाते में 24 घंटे में ट्रांसफर करी जाती है
  • कम इंटरेस्ट पर एक अच्छी लोन अमाउंट आपको मिल सकती है
  • इस एप्लीकेशन में कोई हिडन चार्ज नहीं लगता है
  • इस कार्ड की मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं d2h रिचार्ज कर सकते हैं यहां तक कि इंश्योरेंस भी कर सकते हैं

Related Post :

Bajaj Finserv App से कितने रुपए की लोन मिल सकती है ?

अगर आप बजाज फींसर्व एप्लीकेशन के अंदर से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 30000 से लेकर ₹2500000 तक की लोन प्रोवाइड की जाती है लेकिन यहां लोन आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है और आप की सैलरी कितनी है  इस पर डिपेंड करता है अगर आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक है तो आपको एक अच्छी लोन मिल सकती है

APPLY NOW

बजाज फिनसर्व कितने प्रकार की लोन  प्रोवाइड करते हैं ?

जैसे कि हम जानते हैं कि Bajaj Finserv एप्लीकेशन अच्छे अमाउंट पर लोन देने के लिए जानी जाती है और इससे  किस्त कराके भी आप सामान ले सकते हैं नीचे दिए गए बजाज फिनसर्व के कुछ लोन अवेलेबल है

  • Personal Loan
  • Two Three Wheeler Loan 
  • Home Loan
  • Education Loan
  • Credit Card Loan
  • Properti Loan
  • Marriage Loan
  • Gold Loan
  • Mobile Loan
  • Business Loan

Bajaj Finserv से लोन अमाउंट कितने समय के लिए ले सकते हैं ? (Time Period )

बजाज फिनसर्व एप्लीकेशन की मदद से आप लोन लेते हैं तो वह लोन का समय 12 महीने से लगाकर 84 महीने तक का होता है  आवेदक अपनी किस्त के अनुसार इस टाइम पीरियड के बीच में कोई भी समय सिलेक्ट कर सकता है कि उसे कितने समय के लिए लोन चाहिए 

Bajaj Finserv लोन के लिए Processing Fees कितनी लगती है ?

प्रोसेसिंग फीस आवेदक के लोन  आधार पर होती है बजाज फिन सर्व Detail के अनुसार प्रोसेसिंग फीस ₹500 से लेकर ₹2000 तक की प्रोसेसिंग फीस लगती है आवेदक कम Amount पर लोन लेता है तो उसके लिए प्रोसेसिंग फीस कम लगती है अगर आप ज्यादा अमाउंट पर लोन ले रहे हैं तो उसमें प्रोसेसिंग फीस अधिक लगती है 

Bajaj Finserv App मैं आप जो प्रोडक्ट सिलेक्ट करते हैं उस प्रोडक्ट के अंदर आप ने कितने रुपए की लोन ली होती है तो उस प्रोडक्ट के अंदर उतने लोन की प्रोसेसिंग फीस और इंटरेस्ट रेट लगता है  बजाज फींसर्व केयर प्रोडक्ट का प्रोसेसिंग फीस और इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है.

Bajaj Finserv कस्टमर केयर नंबर :

Calling Number : 02071576403

Email Id : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button