बिना CIBIL Score के Loan कैसे लें? Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le 2023
बिना CIBIL Score के Loan कैसे लें? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम आपके साथ बहुत ही इंटरेस्टिंग जानकारी शेयर करेंगे। और मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी आशिकी जानकारी जरूर पसंद आएगी।
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं आज के जमाने में हर व्यक्ति को अपना बिजनेस खड़ा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। बहुत सारे लोग पहले से ही पैसा इकट्ठा करके रखते हैं तब बिजनेस शुरू करते हैं। लेकिन कभी ना कभी पैसों की कमी आ ही जाती है जिससे हमें Loan लेना पड़ता है।
हमारे देश में ऐसे लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है जिनका Credit Score अच्छा नहीं है या फिर Credit हिस्ट्री भी अच्छी नहीं है। ऐसे में कुछ कंपनियां तुरंत Loan देती है यदि आपको तत्कालीन परिस्थिति में पैसों की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ जाए। तो हो सकता है कि आपके रिश्तेदार या दोस्त आपकी मदद करने से इंकार कर दें। आज के जमाने में fintech कंपनी आपको हर कदम पर सहायता करने के लिए तैयार रहती है।
बिना Cibil Score के Loan कैसे लें?
बिना Cibil Score के Loan 6 फाइंटेक कंपनी आपको हर प्रकार से सहायता करेगी चाहे आपको Loan लेना हो या फिर कुछ और आपको एकाएक हुए जरूरत को पूरा करने में सहायता कर सकती है। लेकिन जब बात आती है Loan की तो हमारे मन में अनेक प्रकार के सवाल पैदा हो जाते हैं जैसे कि :
Related Post :
- 5 मिनट में लोन कैसे ले?
- गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ?
- Pan Card से ₹10000 का Loan कैसे लें?
- बिना CIBIL Score के Loan कैसे लें?
- Bajaj EMI Card Kaise Banaye
बिना CIBIL Score की Loan कैसे लें?
तो सबसे पहले यदि आपको यह जानकारी बिल्कुल भी नहीं है कि CIBIL Score क्या होता है? तो आपका यह जानना भी बहुत जरूरी है। Cibil Score एक इस प्रकार का Score होता है जिससे आपको पैसे का लेनदेन करने की रिपोर्ट का पता चल जाता है। सिविल एक Credit ब्यूरो कंपनी है जिसका काम अपने देश के हर एक नागरिक जिसके पास पैन कार्ड या उसका पूरा फाइनेंसियल रिकॉर्ड रखना पड़ता है।
सिविल की तरह बहुत सारी कंपनियां है जिनका काम एक रेटिंग देना होता है। और जब भी कोई Loan देने वाली या बैंक Loan देती है तो यह कंपनी Credit Score बनाने वाली कंपनी को जानकारी देती है। ताकि सिविल इसकोर के बारे में पता चल सके।
Aadhaar Card Se Loan Kaise Le 2023
Loan कैसे मिलेगा ?
जब भी आप किसी कंपनी या बैंक के पास Loan लेने के लिए जाते हैं। तो बैंक या फाइनेंसियल कंपनी सबसे पहले आप का पुराना रिकॉर्ड चेक करती है। और जब आप भी यह सोचेंगे कि वह आकर आपके पुराने रिकॉर्ड को क्यों चेक कर रही है। तो आपके मन में भी कई प्रकार के सवाल खड़े हो जाते होंगे।
तो दोस्तों को CIBIL Score की रिपोर्ट को चेक करेंगे और फिर उनको पता चल जाएगा कि आप आज से पहले किस किस बैंक के के द्वारा Loan ले चुके हैं। या किस-किस फाइनेंसियल कंपनी से अभी तक आपने कितना Loan ले लिया है। और कितना Loan का पैसा आपने समय पर चुकाया है और कितना अभी बाकी है।
जब यह रिपोर्ट चेक करेंगे फिर उसी के आधार पर बैंक आपको अभी जो Loan एप्लीकेशन दिए हैं या देंगे। उस Loan को अप्रूव करेगी ऐसे में आप खुद सोचिए यदि आपका CIBIL Score अच्छा होगा तो कितना जरूरी है। CIBIL Score एक प्रकार से आपकी पूरी लाइफ का Credit Score होता है।
बिना Credit Score के Loan कैसे लें?
मैंने आपको पहले ही बताया था कि जब आप भी Loan लेने जाएंगे किसी भी फाइनेंसियल कंपनी या बैंक के पास तो वह आपके CIBIL Score को जरूर चेक करेंगे, और उसी के आधार पर आपको Loan दिया जाएगा। लेकिन जरा सोचिए यदि आपका CIBIL Score या Credit Score अच्छा नहीं होगा तो आप फर्स्ट टाइम Loan लेने वाले हैं। तो हो सकता है कि Credit Score तैयार नहीं हुआ हो या फिर लो होगा तो फिर आप को Loan कैसे मिलेगा?
तो चलिए आगे चलते हैं और सबसे मजेदार टॉपिक पर कि यदि आपके पास अभी कोई Credit हिस्ट्री नहीं है। फिर भी आपको बिना CIBIL Score के Loan मिलेगा वह भी तुरंत ही। इसके लिए मैं आपको बता दूंगी कि एक फाइंटेक कंपनी है। जिसका नाम इंस्टामोजो है इससे Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। और कौन-कौन से स्टेप है वह आपको मैं नीचे बताऊंगी।
1.5 लाख बिना CIBIL Score के इंस्टामोजो से ऑनलाइन Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
इंस्टामोजो एक ऐसी फाइनेंस कंपनी है जो केवल आपके CIBIL Score पर ही डिपेंड नहीं होती है। उसका यह भी बहुत बड़ा कारण है कि यह कंपनी CIBIL Score नहीं बल्कि एक AI जिसका full form Artificial Intelligence होता है। जिसके आधार पर Credit डिसाइड करने के बाद फिर सॉफ्टवेयर खुद डिसाइड करता है। कि आपको कितने Loan लेने के लिए योग्य है और उसका नाम Creditविद्या है।
CreditVidya क्या है ?
Creditविद्या एक फाइनेंस कंपनी है जो कि एंड्रॉयड आधारित मशीन लर्निंग और बिग डाटा पर काम करने के लिए कंपनी को सूचना करती है। कि जो लोग Loan के लिए आवेदन किए हैं वह आखिर Loan लेने के लायक है या नहीं और कितना Loan दिया जा सकता है।
CreditVidya एक एंड्राइड सॉफ्टवेर development किट है जब भी आप किसी फाइनेंस या जिस से Loan लेना चाहते हैं। उसका एंड्राइड एप्स इंस्टॉल करेंगे तो बैकग्राउंड में Credit विद्या का सॉफ्टवेयर करने लगेगा। और वह अपने एल्गोरिथम के आधार पर यूजर की डिटेल्स समझकर Loan अप्रूव करने में सहायता करती है।
बिना Credit Score के Loan कैसे लें?
1) दोस्तों जब आप इंस्टामोजो ऐप को इंस्टॉल करते हैं। तो आपको एप्स के मैन्यू में सबसे नीचे की साइड में Loan लेने का ऑप्शन मिल जाएगा उसको सेलेक्ट करें।
2) जब आप Loan को सेलेक्ट करते हैं तो फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जो Credit विद्या का ऑप्शन होता है
3) Creditविद्या ऑप्शन में आप उसके जितने भी टर्म है। उससे एग्री हो जाएंगे उसके लिए एग्री वाले बटन पर क्लिक करें।
4) एग्री हो जाने के बाद आप देखेंगे कि वह आपसे फोन का पूरी परमिशन लेगा। ताकि उसका मशीन लर्निंग आपके बारे में अच्छी तरह से समझ सके।
5) फिर आप अपनी पर्सनल डीटेल्स को भरेंगे आई एग्री सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। ओटीपी डालना है उसके बाद पैन कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना है।
6) जब सबकुछ वेरीफाई हो जाएगा तो उसके पश्चात आपको तुरंत एक मैसेज मिल जाएगा।
इस प्रकार आप बिना CIBIL Score के Loan ले सकते हैं? यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगती है और आपको फायदा मिलता है तो इसे जरूर शेयर करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि बिना Credit Score के Loan कैसे ले? 2023 अगर आपको मेरी आज की यह पोस्ट पसंद आती है। और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरुर शेयर करें। ताकि आपको कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके बोल सकते हम आपकी पूरी सहायता करेंगे धन्यवाद।