Bina income proof k credit card kaise le ? (बिना Income proof के credit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?)
Bina income proof k credit card kaise le ? (बिना Income proof के credit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?)
Bina income proof k credit card kaise le ? :- आज हम बात करने वाले हैं बिना Income Proof क्रेडिट कार्ड कैसे लेते हैं उसके बारे मैं इस Credit Card के लिए आपको कोई भी FD की जरूरत नहीं है यह क्रेडिट कार्ड आपको Only आधार कार्ड ,पैन कार्ड के ऊपर मिल जाता है अभी के समय में यह कार्ड बहुत ही तेजी से Approve हो सकता है अगर आप अभी ही इस कार्ड के लिए Apply करते हो तो
दोस्तों आज हम जो क्रेडिट कार्ड की बात करने वाले हैं उसका नाम है RBL Bank Powered By Zomato इस क्रेडिट कार्ड में अगर आप जोमैटो से Order वगैरह मंगाते हैं तो आपको 5% का Cash Back मिलता है
क्रेडिट कार्ड आपके जीवन में एक उपयोगी स्रोत है इसका उपयोग कर कर आप कुछ समय के लिए क्रेडिट कार्ड से उधारी में खरीदी कर सकते हैं अब बात कर लेते हैं क्रेडिट कार्ड होता क्या है अगर आपको नहीं पता है कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है तो चलिए जान लेते हैं
What Is a Credit Card? ( क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? )
जो एटीएम कार्ड होता है उसी को डेबिट कार्ड कहा जाता है लेकिन जो क्रेडिट कार्ड होता है वह इनसे अलग होता है
एटीएम कार्ड अगर आप यूज करते हैं तो आपके बैंक खाते में जितना भी पैसा होगा उतना पैसा आप एटीएम कार्ड अथवा तो डेबिट कार्ड से आप उसको निकाल सकते हैं लेकिन जो क्रेडिट कार्ड होता है उसमें बैंक आपको एक लिमिट देती है उतना लिमिट का पैसा बैंक आपकी Cibil Score के अनुसार आपके खाते में ट्रांसफर कर देती है
अब जीतने पैसे की आप की लिमिट है उतने पैसे से आप कुछ भी खरीदी कर सकते हैं याद रखना है दोस्तों इस पैसे को आप Cash में नहीं निकाल सकते हैं अगर आप कैसे निकालते हैं तो आपको Interest देना होगा
Ex. अगर बैंक आपको ₹10000 तक की Limit देती है तो आप ₹10000 की शॉपिंग बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं खरीदी करने के एक महीना अथवा तो 48 दिन के बाद आपने जितने भी पैसे की खरीदी करी होगी उतने पैसे आपको बैंक में रिटर्न करने होंगे अगर आप टाइम पर पैसे रिटर्न नहीं करते हो तो आप पर पेनल्टी लगती है
कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं ?
Normally दोस्तों क्रेडिट कार्ड चार प्रकार के होते हैं लेकिन आज हम जो आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की बात कर रहे हैं उसमें दो क्रेडिट कार्ड अवेलेबल है
- सामान्य क्रेडिट कार्ड
- फीचर्ड क्रेडिट कार्ड
- Special Credit Card
- Business Credit Card
क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ?
सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड में बिल पेमेंट का समय अलग-अलग दिया गया होता है कुछ बैंकों के अंदर बिल Pay करने का समय 60 Days होता है तो कुछ बैंक के अंदर 20-25 दिन का समय दिया गया होता है
क्रेडिट कार्ड के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
- आधार कार्ड
- पान कार्ड
- सेल्फी फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Address
How to Apply a Credit Card Without Income Proof ? (बिना किसी इनकम के क्रेडिट कार्ड कैसे लेते हैं ) ?
- सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर से जोमैटो की एप्लीकेशन डाउनलोड करना है
- जोमैटो एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको आपकी बेसिक Detail फील करके आपको आपका अकाउंट क्रिएट कर देना है
- यहां तक आने के बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है और एडिशनल कार्ड पर जाना है
- आप देख सकते हैं कि आपको कौनसी-कौनसी वस्तु पर कितना कैशबैक मिल रहा है आपको सिंपल Scroll कर के नीचे आ जाना है
- यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके नीचे आपको आपका पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है फिर आपका जन्म तारीख दर्ज करनी है
- अब आपको जेंडर सिलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक करना है यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी आपको दर्ज कर कर वेरीफाई करना है
- अब आप जहां रहते हैं उस जगह का एड्रेस दर्ज करना है उसके बाद आप जहां काम करते हैं उस जगह का एड्रेस आपको दर्ज करना है
- अब आपके क्रेडिट लिमिट चेक करी जाएगी आपके पान कार्ड के द्वारा उसके बाद आपको लिमिट Show कर दी जाएगी कि आपको कितनी लिमिट मिलेगी और सबमिट पर क्लिक करना है
- अब आप को आपकी कुछ बेसिक इनफार्मेशन दर्ज करनी है फिर आपको वीडियो केवाईसी करनी है जिसमें आपको आपका पान कार्ड शो करना है और आपका फेस दिखाना है
- लास्ट स्टेप में आपको सबमिट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको आपके क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी अब आप जितने की भी आपको लिमिट मिली है उतनी आप खरीदी आसानी से कर सकते हैं
जैसे कि आपने ऊपर देखा बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं लेकिन दोस्तों आपको यह भी ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड किसी गलत हाथ में नहीं जाना चाहिए अगर आपका क्रेडिट कार्ड किसी गलत हाथ में चला जाता है तो वह उस कार्ड का मिस यूज कर सकता है RBL का जो क्रेडिट कार्ड है उस क्रेडिट कार्ड की कुछ विशेषताएं देख लेते हैं
Related Post :
- 5 मिनट में लोन कैसे ले?
- गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ?
- Pan Card से ₹10000 का Loan कैसे लें?
- बिना CIBIL Score के Loan कैसे लें?
- Bajaj EMI Card Kaise Banaye
RBL बैंक एडिशन क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि यह क्रेडिटकार्ड लाइफ टाइम के लिए बिल्कुल फ्री है और इसमें कोई भी प्रोसेसिंग फीस अथवा तो कोई भी एनुअल फीस नहीं लगती है
सबसे अच्छी बात दोस्तों यह है कि यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती है
जोमैटो एप्लीकेशन के ऊपर आप जितना भी Food आर्डर करोगे उस पर आपको 10% डिस्काउंट मिलता है
सभी ब्रांड और Website 2 % का डिस्काउंट मिलता है
Shop से खरीदी गई चीजों पर 1% डिस्काउंट मिलता है
इसके अलावा आपको जोमैटो में प्रो मेंबरशिप मिलती है जो सभी जगह मान्य होती है
अगर आप Bookmyshow से टिकट बुक करते हैं तो आप को मैक्सिमम ₹200 तक का डिस्काउंट मिलता है
क्रेडिट कार्ड से क्या नुकसान होता है ?
क्रेडिट कार्ड आपको बहुत संभाल के रखना है अगर यह किसी गलत हाथों में चला गया तो वह गलत यूज़ कर सकता है
क्रेडिट कार्ड में जो पैसा रिटर्न करने का टाइम दिया जाता है बिल्कुल वही टाइम पर आपको पैसे चुका देने हैं अगर आप पैसे देने में लेट होते हो एक भी दिन तो आप पर पेनल्टी चार्ज लगता है और अगर आप और ज्यादा लेट हो जाते हो तो आप पर चक्रवर्ती ब्याज लगता है मतलब आपका जितना चार्ज होता है उसका डबल चार्ज हो जाता है
क्रेडिट कार्ड को बिल्कुल समय से यूज करना है आपको डेट और टाइम बिल्कुल परफेक्ट ध्यान रखना है
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि उस क्रेडिट कार्ड में एनुअल चार्ज कितना लगता है और पैसे भरने में देरी होती है तो कितना ब्याज लग सकता है
निष्कर्ष
आपको अच्छे से ध्यान रखना है कि आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड की जरूरत है आपको जो क्रेडिट कार्ड की जरूरत है वही क्रेडिट कार्ड आपको लेना है