Loan

गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ? गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें 2023

गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ? : दोस्तों आपका स्वागत है creditcardbazaar.in के एक और नए आर्टिकल के साथ तो आज हम बात करने वाले हैं Gold Loan , दोस्तों गोल्ड लोन से Related आज जितने भी सवाल है आपके वह सारे हम आज आपके Clear  करने  वाले हैं 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल नहीं रहेगा गोल्ड लोन से रिलेटेड तो आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना है मैं इसके बारे में आपको हर एक चीज बताने वाला हूं

गोल्ड लोन में कितनी Processing Fees  होती है, गोल्ड लोन के लिए Best Bank कौन सी है, कितने समय के लिए Minimum गोल्ड लोन मिल जाता है और ज्यादा से ज्यादा कितने समय के लिए मिल सकता है Gold Loan , और अगर कोई Customer जितना Time Period दिया हो उतना टाइम में अगर वह गोल्ड लोन पूरी नहीं कर सकता है तो ऐसे टाइम पर बैंक क्या Action लेगी,बैंक का Interest Rate कितना होगा आज यह सारी बातें अपने Discuss करने वाले हैं तो आपको अच्छे से पूरा आर्टिकल पढ़ना है

गोल्ड लोन लेते समय हर बैंक का अपना Processing Fees  होती है हर बैंक की अलग अलग होती है जिसमें कम से कम 0.20% प्रोसेसिंग फीस होती ही है और ज्यादा से ज्यादा 2% तक होती है

गोल्ड लोन क्या होता है ? (what is gold loan)

दोस्तों गोल्ड लोन एक Simple भाषा में समझे तो अगर आपके पास ₹100000 तक का गोल्ड है और आप चाहते हैं आपको Urgent पैसों की जरूरत है  तो आप यह गोल्ड  बैंक में जमा कर सकते हैं बैंक इस गोल्ड को अच्छे से बारीकी से तपास करेगी के गोल्ड असली है या नकली ,चेक करने के बाद बैंक Decide करेगी कि आपको कितना पैसा देना है 

 बैंक के नियम के हिसाब से आपको जितना भी आपने गोल्ड दिया है उसका 75%  रुपया बैंक आपको Return देती है अब इसमें आप पसंद कर सकते हैं कि आपको गोल्ड कितने समय के लिए Bank में रखना है 

गोल्ड लोन लेने के बाद बैंक आपको एक Slip देती है वह स्लिप आप को संभाल कर रखनी हैं जब तक आपका लोन का Time पूरा नहीं होता है तब तक अगर आप गलती से स्लिप घुमा देते हैं तो आपको इसके ऊपर हर बैंक की अलग-अलग Penalty Charges होती है Minimum 500 रूपीस होता है

Ex.कोई व्यक्ति है जिसके पास ₹100000 तक का गोल्ड  है और उसको पैसे की जरूरत है तो वह ₹100000 तक का जो गोल्ड है वह बैंक में जमा  करेगा  इसके बदले में बैंक उसको रिटर्न में 75% पैसा रिटर्न देगी मतलब 75000 रुपया बैंक उसको वापस करेगी और बैंक उसको कुछ समय देगी की 3 Months , 6 Months  या 1 Year इतने समय के पश्चात आपको बैंक को कितना रुपया लिया होगा उसका Interest के साथ आपको पैसा बैंक को वापस देना होगा

 इसके लिए बैंक में कम से कम 3 महीने तक  बैंक में रख सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक का समय दिया जाता है हर बैंक का टाइम पीरियड अलग-अलग होता है 

अब बात करते हैं दोस्तों गोल्ड आपने बैंक में जमा कर दिया बैंक ने आपको रुपए भी दे दिए  अब इसके अंदर आपको Interest कितना Pay करना होगा यह भी तो पता होना चाहिए कि आप बैंक में Gold जमा करा रहे हैं तो आपको ब्याज कितना लगेगा वह भी तो आपको पता होना चाहिए 

Interest of Gold Loan

दोस्तों अगर ब्याज की बात करें तो ब्याज हर बैंक का अलग अलग होता है आप हर एक बैंक में चेक कर सकते हैं कि कौन सी बैंक का गोल्ड लोन का कितना ब्याज है अगर आप हमारी सलाह मानें तो आपको अगर गोल्ड लोन लेना है तो आपको सरकारी बैंक में लेना चाहिए क्योंकि सरकारी बैंक का ब्याज दर सबसे कम होता है लगभग 7% होता है

और अगर आप Private बैंक की बात करें तो उसके अंदर ब्याज दर 10% के आसपास लगता है तो आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आपको सभी बैंकों में अच्छे से चेक करना है कितना ब्याज दर लगेगा 

बहुत सारी बैंक है जो गोल्ड लोन प्रोवाइड करती है जैसे IIfl Gold Loan, Manappuram Gold Loan,Sbi Gold Loan,Rupeek Gold Loan,Muthoot Finance Gold Loan

गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ? गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें 2023

gold loan interest rate (निम्न सभी बैंकों का Interest Rate दर्शाया हुआ है)

Axis Bank Gold Loan

  • Interest Rate -13.50% p.a.to 16.95% p.a.
  • Gold Loan Amount-Rs.25,001 to Rs.25 lakh

HDFC Gold Loan 

  • Interest Rate -11% p.a. to 16% p.a.
  • Gold Loan Amount-Rs.10,000 onwards

Canara Bank Gold Loan  

  • Interest Rate -7.35% p.a.
  • Gold Loan Amount-Rs.5,000 to Rs.35 lakh

Muthoot Gold Loan 

  • Interest Rate -12% p.a. to 26% p.a.
  • Gold Loan Amount-Rs.1,500 onwards

Sbi Gold Loan  

  • Interest Rate – 7.00% p.a. onwards
  • Gold Loan Amount- Rs.20,000 to Rs.50 lakh

APPLY NOW

Manappuram Gold Loan  

  • Interest Rate -9.90% p.a. to 24.00% p.a.
  • Gold Loan Amount-As per the requirement of the scheme

Bank Of Baroda Gold Loan 

  • Interest Rate – 8.85% p.a. onwards
  • Gold Loan Amount- Up to Rs.50 lakh

Punjab National Bank Gold Loan 

  • Interest Rate – 7.70% p.a. to 8.75% p.a.
  • Gold Loan Amount- Rs.25,000 to Rs.10 lakh

Kotak Mahindra Gold Loan  

  • Interest Rate – 10.00% p.a. – 17.00% p.a.
  • Gold Loan Amount – Rs.20,000 to Rs.1.5 crore

APPLY NOW

Bank Of Maharashtra Gold Loan  

  • Interest Rate – 7.10% p.a.
  • Gold Loan Amount – Up to Rs.20 lakh

Gold Loan Renew क्या होता है ?

दोस्तों अगर आपने बैंक से ₹100000 तक  की गोल्ड लोन ली है और 1 साल का टाइम आपने बोला है और जब 1 साल पूरा होगा तब  आपको ₹100000 के साथ जो  ब्याज आपको बैंक को रिटर्न करना होगा ऐसे समय पर अगर आपके पास ₹100000 की जमा राशि नहीं होती है तो इसकी जगह आप आपने जो गोल्ड लोन ली है उसको आप रिन्यू करा सकते हैं

गोल्ड लोन रिन्यू में होता यह है कि  अगर आपके पास ₹100000 नहीं है तो ₹100000 का जो 1 साल का ब्याज होता है आपको Only ब्याज ही जमा कराना है 1 साल का और आप अगले 1 साल तक का रिन्यू करवा सकते हो 

Type Of Gold Loan  (गोल्ड लोन के प्रकार)

दो प्रकार के गोल्ड लोन होते हैं

  • Direct Agri
  • Non Direct Agri

Direct Agri

इस कैटेगरी में दोस्तों जो किसान है जो Farming करते हैं खेतीबाड़ी करते हैं उनके लिए डायरेक्ट एग्री गोल्ड लोन होता है 

दोस्तों किसान Gold Loan  लेने के लिए अगर Apply करता है तो  नॉन डायरेक्ट एग्री के लिए जो इंटरेस्ट लगता है उससे कम इंटरेस्ट किसान के लिए लगता है

Inshort दोस्तों अगर किसान लोन लेगा तो उसके लिए जो रेट ऑफ इंटरेस्ट होता है  वह कम लगता है  अगर  किसान की जगह  वह इंसान नौकरी करता है  तो उसके लिए रेट ऑफ इंटरेस्ट ज्यादा लगता है

इसके लिए जो किसान होता है उसको उसके खेती-बाड़ी जमीन के जो कागजात होते हैं वह बैंक में दिखाने होते हैं उसके बाद ही बैंक उसको जो रेट ऑफ इंटरेस्ट होता है उससे नॉर्मल इंटरेस्ट लगता है 

इसमें अगर आपने बैंक से लोन लिया है 1 साल के लिए उसके बाद जब 1 साल पूरा होता है तब आप बैंक को पैसा जो रिटर्न देना है अगर वह आपके पास नहीं होता है  तो ऐसे समय में बैंक आपको 180 दिन तक का टाइम समय देता है कि आप उनका पैसा रिटर्न करो

 लेकिन दोस्तों हर बैंक का अपना अलग टाइम Period  होता है तो आप आपके बैंक से एक बार Confirm कर सकते हो कि उनका टाइम पीरियड कितना है

Non Direct Agri

इस कैटेगरी में दोस्तों किसान को छोड़कर जो बाकी के लोग होते हैं वह सारे लोग Non Direct Agri कैटेगरी में आते हैं

इसमें अगर आपने बैंक से लोन लिया है 1 साल के लिए उसके बाद जब 1 साल पूरा होता है तब आप बैंक को पैसा जो रिटर्न देना है अगर वह आपके पास नहीं होता है तो बैंक आपको 7 दिन से 10 दिन तक का टाइम देता है पैसे रिटर्न करने के लिए

 लेकिन दोस्तों अगर उसके बाद भी अगर आपके पास पैसा नहीं होता है तो फिर बैंक आप को नोटिस भेजता है जिसको बोलते हैं LRL Legal Recall Notice

यह नोटिस आपके घर पर पहुंचने के बाद बैंक 15 दिन तक और इंतजार करता है उसके बाद बैंक आपका जो गोल्ड है उसको किसी भी वक्त उसको Sell कर सकता है उसका Auction करवा सकता है और  BAnk अपना पैसा वापस ले सकता है 

गोल्ड लोन लेते समय ध्यान में रखने वाली बातें

गोल्ड लोन लेने से पहले दोस्तों आपको प्ले स्टोर पर गोल्ड लोन कैलकुलेटर आता है वह डाउनलोड कर लेना है और वहां से आपको चेक कर लेना है कि आपको कितना इंटरेस्ट पे करना पड़ रहा है 

आपको गोल्ड लोन लेने से पहले बैंक की प्रोसेसिंग फीस कितनी चार्ज होगी वह पूछ लेना है

In Cash  अगर आपको जो टाइम दिया गया है लोन रिटर्न करने का अगर उस टाइम पर  आप लोन रिटर्न नहीं कर सकते हैं तो आपको एक्स्ट्रा कितने दिन का टाइम दिया जाएगा जिससे कि आप लोन बैंक को रिटर्न दे सके यह खास पूछ लेना है

जो आप लोन ले रहे हैं उस पर रेट ऑफ इंटरेस्ट कितना लगेगा

बैंक से यह भी पूछना है कि और कोई फाइलिंग चार्ज या कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा या नहीं लगेगा तो कितना लगेगा

हमारी राय :

दोस्तों अगर आप Gold Loan  लेना चाहते हैं तो अभी के समय में सबसे कम इंटरेस्ट IDBI Bank  में लग रहा है 7.20 %

अगर आप चाहते हो कोई और बैंक में लोन लेना  तो  आप किसी भी Government Bank  में ही लोन लेना उसमें Rate Of Interest  बहुत कम होता है

उम्मीद करता हूं आपको  हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको   हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप आपके फैमिली मेंबर या दोस्तों  के साथ  हमारा यह आर्टिकल Share कीजिए जिससे उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके

और लोन लेने से संबंधित आपको कोई भी समस्या है तो आप  हमें कमेंट कर सकते हैं 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button