Loan

Fair Money App Se Loan Kaise Le 2023 (FairMoney App से लोन कैसे ले)

Fair Money App Se Loan Kaise Le 2023 (FairMoney App से लोन कैसे ले) : आज हम बात करने वाले हैं  धरती पर रहने वाले हर एक इंसान को पैसों की जरूरत होती है आज धरती पर रहने के लिए हमें छोटी चीज खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है  जहां स्कूल में एडमिशन से लेकर छोटा सा व्यवसाय चालू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आप सोच रहे होंगे कि यह पैसों की इतनी बातें  कर रहे हैं तो आखिरकार पैसे मिलेंगे कहां से दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Fair Money App  एप्लीकेशन  इस एप्लीकेशन की मदद से अगर   आपको कभी भी पैसों की जरूरत होती है  तो यह एप्लीकेशन आपको छोटी मात्रा में लोन प्रोवाइड करती हैं

आप अगर जॉब करते हैं तो आपकी एक Fix सैलरी होती है लेकिन दोस्तों सैलरी आने से पहले ही अगर आपको अचानक से इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप क्या करेंगे आप पैसों के लिए पड़ोसी से उधार लेंगे तथा आप आपके किसी रिलेटिव से पैसे मांगेगे लेकिन दोस्तों अगर आप दूसरों से पैसे मांगेंगे तो  वह आपको पैसे देते समय ताने मारते हैं तथा बहुत ज्यादा प्याज का Demand  करते हैं

Fair Money App क्या है ? ( What is Fair Money Application )

Fair Money App  यह एक लोन देने वाली  कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत  11 जनवरी 2018 को की गई थी  अगर सरल भाषा में समझे तो यह एप्लीकेशन आपको ₹1000 से लेकर ₹60000 तक की पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है

अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो यह एप्लीकेशन की मदद से आप इंसटेंट 1000 से 10000 की लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की ही जरूरत होती है

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है आप आपके मोबाइल से ही पूरे भारत में कहीं से भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

यह एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से परमिशन ली हुई है  यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल है और Fair Money App इसकी खुद की भी वेबसाइट है जहां से आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Fair Money App से लोन कैसे लेते हैं ? ( How to Get Loan From Fair Money App )

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है डाउनलोड करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करके इसको रजिस्ट्रेशन कर देना है

 रजिस्ट्रेशन कर देने के बाद आपको कुछ परमिशन के लिए एलाऊ करना होगा उसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी

आपकी डिटेल वेरीफाई करी जाएगी डिटेल वेरीफाई करते ही आपको कितने रुपए कि Loan  मिलती है वह दिखाया जाएगा आपको लोन अमाउंट सिलेक्ट करना है  और सबमिट कर देना

अब आप ने जितने रुपए कि Loan पसंद करी है   उतने रुपए की लोन आपके खाते में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दी जाती है

Fair Money App मैं आवेदन कैसे करें ? ( How to Apply In Fair Money App )

  1. आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है वहां जाने के बाद आपको सर्च करना है Fair Money App 
  2. इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर देना है
  3. अब आपको एप्लीकेशन ओपन करनी है यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सेंड OTP पर क्लिक करना है
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी आपको दर्ज करना है
  5. Next Step  मैं आपको एक सिक्योरिटी पिन बनाने के लिए बोला जाता है तो आपको एक सिक्योरिटी पिन बनाना है
  6. सिक्योरिटी पिन बनाने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है और फिर से आपको वही सिक्योरिटी Pin दर्ज करना है
  7. अब आपका खाता साइनअप हो चुका है अब  यहां पर एक न्यू पेज ओपन होगा
  8. यहां पर आपको Get Loan  दिख रहा है वहां पर आपको क्लिक करना है

अब यहां पर आपसे आपकी कुछ Personal  इंफॉर्मेशन मांगी जाती है वह आपको दर्ज करनी है जो निम्नानुसार है

  • Email Id
  • Gender ( लिंग )
  • Date Of Birth (  जन्म तारीख )
  • Marital Status (  शादीशुदा है कि नहीं )
  • Education (  पढ़ाई कितनी करी है )
  • Address (  आपके घर का पता )
  • State  (  राज्य )
  • Pan Card
  • Aadhar Card

9. ऊपर दी गई सभी इंफॉर्मेशन आपको दर्ज करनी है उसके बाद नेक्स्ट पर आपको क्लिक करना है

10. अब आपको वेरीफाई करना है उसके लिए आपके फोन के अंदर आपका कैमरा ओपन होगा आपको एक White Background वाली सेल्फी लेकर आपको सेंड करनी है

Fair Money App Se Loan Kaise Le 2023 (FairMoney App से लोन कैसे ले)

अब आपको जिस भी खाते के अंदर आपको Loan अमाउंट लेनी है वह खाता नंबर आपको दर्ज करना है

  • Account Number
  • Name
  • Ifsc Code
  • Branch Name 
  • Bank Name

11. सभी डिटेल दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक लोन अमाउंट आपको दिखाई जाएगी आपकी डिटेल के अनुसार आपको कितने रुपए की लोन सकती है वह लोन आपको दिखाई जा रही है

12. आपको लोन अमाउंट सेलेक्ट करनी है और EMI  कितने समय के लिए लेनी  है वह आपको Select करना है

13. अब आपने जितनी इंफॉर्मेशन दी है वाह सारी वेरीफाई होगी और आपको 24 घंटे के अंदर लोन प्रोवाइड कर दी जाएगी

Fair Money App में कितने रुपए कि  लोन  मिलती है ? (How Many Rupees Loan We Get From Fair Money App )

  • Fair Money App आपको कम से कम ₹1000 तक की लोन मिलती है और ज्यादा से ज्यादा आपको  ₹60000 तक की लोन प्रदान की जाती है
  • लेकिन जो लोन अमाउंट होती है वह आपके बैंक की डिटेल के अनुसार दी जाती है तथा आपका Cibil स्कोर कितना है उसके आधार पर आपको लोन प्रोवाइड की जाती है
  • दोस्तों अगर आप का सिविल स्कोर एकदम खराब है तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है यह एप्लीकेशन ऐसे हालात में कि आप को कम से कम 1000 से ₹2000 तक की लोन प्रोवाइड करती है
  • लेकिन आपका सिविल स्कोर बहुत ज्यादा अच्छा है तो यह आपको काफी अच्छी अमाउंट पर आपको लोन प्रोवाइड कर सकती है

Fair Money App ब्याज दर कितनी होती है ? (How many Interest In Fair Money App )

Fair Money App एप्लीकेशन की मदद से अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको वार्षिक लोन अमाउंट पर 12% से लेकर 36% तक का ब्याज लगता है यहां जो ब्याज दर है वह आपकी लोन अमाउंट पर निर्धारित होती है

अगर आप कम रुपए की लोन ले रहे हैं तो ऐसे समय पर आपके लोन अमाउंट के आधार पर आपको कम ब्याज देना होगा तथा अगर आप ज्यादा अमाउंट की लोन की मांग कर रहे हैं तो ऐसे में आपसे Interest भी ज्यादा लिया जा सकता है

Interest Rate तो लगता ही है और साथ-साथ में इसमें प्रोसेसिंग चार्ज भी लगता है तथा जीएसटी भी लगता है वह आगे के टॉपिक में बताया गया है

Related Post :

Fair Money App मैं लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? ( What is Eligibility Criteria In Fair Money App )

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक का बैंक में खाता होना जरूरी है
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आवेदक का लोन लेते समय इससे पहले कोई और लोन चालू नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना जरूरी है
  • आवेदक के पास एक अच्छे इंटरनेट प्रोवाइडर वाला मोबाइल फोन होना आवश्यक है
  • आवेदक को सेल्फी लेने के लिए एक सफेद Background होना जरूरी है
  • आवेदक की एक  स्थिर आवक होनी चाहिए

Fair Money App प्रोसेसिंग फीस कितनी है ? ( What is Processing Fees In Fair Money App ) 

कोई व्यक्ति  अगर Fair Money App  लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है तथा जीएसटी  भी देना होता है

Processing Fees : 3% – 12% With GST

अगर कोई व्यक्ति या लोन की अमाउंट कि जो ईएमआई कराई होती है उसको चुकाने में अगर लेट हो जाता है तो ऐसे समय पर उस व्यक्ति पर 0.2% ब्याज लगता है  यह ब्याज आपने कितने रुपए की लोन ली है वह पूरे रुपए के ऊपर 0.2% ब्याज प्रतिदिन अलग से लगता है

Download

Fair Money App लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूर होती है ? ( What Documents Required For Fair Money App )

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Bank Detail
  • Selfie Photo

Fair Money App के फायदे क्या है ? ( What is benefits Of Fair Money  App )

  1. पूरे भारत में आप कहीं से भी Fair Money App मैं लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  2. लोन अमाउंट पर ब्याज दर काफी कम लगती है
  3. लोन अमाउंट  तत्काल आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
  4. आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर ही लोन  दी जाती है
  5. लोन अमाउंट है वह  कम समय में Approve  कर दिया जाता है
  6. प्रोसेसिंग फी से भी काफी कम है
  7. जो एमआई की रकम है उसको आप यूपीआई के द्वारा भी Repayment  कर सकते हैं

Fair Money App से लोन लेना क्या सही है ? ( Is Safe Flex Salary Loan App )

जी हां दोस्तों अगर आप Fair Money App इमरजेंसी में पैसे लेना चाहती हो तो यह सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है आपको अगर ₹2000 – ₹4000 तक की अर्जेंट Money जरूरत पड़ती है तो आप Fair Money App  से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जो लोन अमाउंट है वह भी थोड़े समय में अप्रूव कर दी जाती है

  • Fair Money App संपर्क ( Fair Money App Call Center )
  • Email Id : [email protected]
  • Time : 9:00AM – 5:00PM

निष्कर्ष ( Conclusion ) 

आज की इस लेख में  हमने आपको बताया कि Fair Money App  से लोन कैसे लेते हैं तथा इसमें कितना चार्ज लगता है प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है हिडेन चार्जेस कितने हैं कितना पर्सेंट ब्याज लगता है इस एप्लीकेशन का संपर्क केंद्र कहां पर है कितने रुपए तक की लोन दी जाती है कितने समय के लिए लोन दी जाती है

अगर आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया है   तो हमें कमेंट कर कर जरूर बताइएगा  और अगर आपको लोन से जुड़ी कुछ भी समस्या हो रही है तो उसके लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button