RBS App se loan kaise le ? RBS Loan App से लोन कैसे ले ?
RBS App se loan kaise le ? RBS Loan App से लोन कैसे ले ? : इस लेख में हम जानने वाले हैं कि आरबीएस एप्लीकेशन किस तरह आपके लिए यूज़फुल हो सकती है अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आप स्टूडेंट लोन ले सकते हैं अगर आप कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको व्यवसाय लोन भी यहां मिलती है जो काफी कम इंटरेस्ट पर मिलती है इस एप्लीकेशन में जो लोन मिलती है उसके लिए आपको कोई भी सरकारी बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे ही लोन अप्रूव कर सकते हैं
बात करते हैं RBS एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं तो दोस्तों यह काफी सरल तरीका है इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और आपके आधार कार्ड पैन कार्ड की जरूरत होती है इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन आप के दस्तावेज अपलोड करके लोन ले सकते हैं
सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि आरबीएस एप्लीकेशन में आज हम किस किस टॉपिक पर बात करने वाले हैं तो RBS एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं, आरबीएस एप्लीकेशन की रेटिंग कितनी है, इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है, इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, इस एप्लीकेशन से ज्यादा से ज्यादा कितनी लोन ले सकते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, हमारी राय क्या है
About Application ( एप्लीकेशन के बारे में जानकारी ) ?
- इस एप्लीकेशन का RBS Loan:Personal loan यह नाम है
- 3.7 Rating प्ले स्टोर पर दी गई है
- इस एप्लीकेशन का जो लैंडिंग पाटनर है NBSC वह RBI (Reserve Bank Of India ) से रजिस्टर्ड है
- Storrose Vyapaar Private Limited कंपनी है
- अगर सेफ्टी के बात करें तो इस एप्लीकेशन के अंदर कस्टमर की कोई निजी जानकारी नहीं ली जाती है इसके लिए आपको आपके फोन में कोई भी परमिशन मांगी नहीं जाती है
- इस एप्लीकेशन के जो रिव्यू है वह भी काफी अच्छे हैं
- आरबीएस पर्सनल लोन एप्लीकेशन का आपको Perfect Address दिया गया है और इसका कांटेक्ट नंबर भी दिया गया है
Eligibility ( लोन के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ) ?
- RBL Personal Loan के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
- इस एप्लीकेशन के अंदर लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपके पास एक नौकरी होनी चाहिए सरकारी अथवा प्राइवेट
- लोन के लिए आपके पास इंटरनेट सर्विस वाला एक स्मार्टफोन होना जरूरी है
- आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- आप जो नौकरी करते हैं उसमें आपकी कम से कम 15000 मासिक आय होनी चाहिए
- आधार कार्ड तथा पैन कार्ड ओरिजिनल हाजिर में आपके पास होने चाहिए
RBS एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई कैसे करते हैं ? ( How to Apply )
RBS एप्लीकेशन के अंदर बिजनेस लोन तथा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करते हैं वह हमने विस्तार पूर्वक नीचे इस लेख में दर्शाया गया है आपको सारे स्टेप ध्यान से देखने हैं फिर आपको आपके फोन की मदद से अप्लाई करना है और आपको आपके कुछ दस्तावेज साथ रखना है
- सर्वप्रथम आपको RBS एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है
- एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको पर्सनल लोन और बिजनेस लोन दो ऑप्शन आपको दिखाई दे रहे होंगे
- इन दोनों में से आपको जो लोन लेनी है उनमें क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है
- यहां पर आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन दर्ज करनी है जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिटी, स्टेट ,मंथली सैलेरी ,एरिया पिन कोड ,जेंडर, जन्म तारीख
- अब आपको आपका एक न्यू पासवर्ड क्रिएट करना है और कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
- आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी आपको दर्ज करना है और आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल दर्ज करनी है
- अब आपने जो आधार कार्ड पैन कार्ड दिया है उसका ऑनलाइन केवाईसी किया जाएगा
- जैसे आपकी केवाईसी कंपलीट होती है वैसे ही आपको कितने रुपए का लोन मिल रहा है वह लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है
RBS APP से किस किस प्रकार की लोन ले सकते हैं ?
- Personal Loan ले सकते हैं
- Traveling loan ले सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड बिल लोन ले सकते हैं
- बिजनेस लोन ले सकते हैं
- Vehicle Loan (गाड़ी ) ले सकते हैं
- हेल्थ लोन ले सकते हैं
- Home Loan ले सकते हैं
- विवाह के लिए लोन ले सकते हैं
- पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं
RBL Personal Loan कितने समय के लिए लोन देता है ? ( Time Period )
RBL Application से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं अथवा तो कोई भी लोन लेते हैं तो आपको कम से कम 6 महीने तक की लोन मिलती है और ज्यादा से ज्यादा आपको 5 वर्ष तक का समय दिया जाता है लोन EMI करने के लिए जितना ज्यादा समय के लिए आप ईएमआई करवाओ गे उतना ज्यादा इंटरेस्ट लगता है
RBL Personal Loan App से कितने रुपए तक की लोन ले सकते हैं ?
आरबीएल पर्सनल लोन एप्लीकेशन के अंदर कम से कम आप ₹5000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर आपको ज्यादा अमाउंट की लोन लेने की जरूरत है तो आप इसमें ज्यादा से ज्यादा 2500000 रुपए तक की लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
लेकिन जो लोन अमाउंट है वह अमाउंट आरबीएल पर्सनल ऐप डिसाइड करेगा कि आप कितने तक की लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन आपका सिबिल स्कोर चेक करती है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हुआ तब वह आपको अच्छी अमाउंट की लोन प्रोवाइड करती है
अगर आपकी सैलरी अच्छी है और आपका बैंक में ट्रांजैक्शन रेगुलर चलता रहता है और आपका Cibil Score 750 से ज्यादा है, आपने कभी बैंक की किस्त Let होने नहीं दी है तो आरबीएल पर्सनल लोन एप्लीकेशन आपको बहुत अच्छे अमाउंट पर लोन प्रोवाइड कर सकती है.
Related Post :
- 5 मिनट में लोन कैसे ले?
- गोल्ड लोन कैसे मिलता हैं ?
- Pan Card से ₹10000 का Loan कैसे लें?
- बिना CIBIL Score के Loan कैसे लें?
- Bajaj EMI Card Kaise Banaye
RBL Loan के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है ?
- इसके लिए आपको आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूर होती है यह दोनों दस्तावेज के अंदर आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
- आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट लास्ट 6 महीने का होना चाहिए
- अगर आप नौकरी नहीं करते हैं तो आपका इनकम टैक्स रिटर्न लास्ट 2 साल का आपके पास होना चाहिए
- आपकी एक सेल्फी फोटो लेनी होती है
लोन इंटरेस्ट कितना लगता है ?
अगर आप RBL लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको कम से कम 18% तक का लोन देना होता है और ज्यादा से ज्यादा यह लोन 36% तक हो सकता है
Processing Fees कितनी लगती है ?
आप जितना रुपए की लोन लेते हैं उस पर आपको 2% Processing Fees लगती है और इसमें GST अलग से लगती है इसमें और कोई Hidden Charges नहीं लगते हैं
इसमें Membership Card Fees 1499 से 2999 तक लगता है
RBL Loan Customer Care Number And Address ?
RBS Nidhi Limited
Flat No 61 qube, Plot IID/31/1, Flat No 612, Blk 1, Qube, Newtown, Kolkata – 700135, West Bengal, India
- Toll-Free Number: 1800-102-3099 ( Monday To Saturday )
- Time: 9:00 AM IST And 8:00 PM IST)
- WhatsApp Number: +91 7439985886
Email ID: [email protected]